You are here
Home > Home > इंटर काॅलेज में रखा मिला 73 बोरी प्याज

इंटर काॅलेज में रखा मिला 73 बोरी प्याज

News Hardoi newshardoi.com

-डिप्टी आरएमओ व डीएसओ की टीम ने की छापेमारी

हरदोई। प्याज का भंडारण कर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। माधौगंज क्षेत्र के तेरवा गांव में बंद पड़े एक इंटर काॅलेज में शुक्रवार को छापा मारा गया। सूचना तीन सौ क्विंटल की थी, लेकिन डिप्टी आरएमओ, डीएसओ व मंडी निरीक्षक की संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान 73 बोरी प्याज बरामद किया और उसे मंडी के सुपुर्द कर दिया गया।

माधौगंज के तेरवा के प्रधान राकेश कुमार ने एसडीएम बिलग्राम को एक बंद इंटर काॅलेज में तीन सौ क्विंटल अवैध रूप से प्याज स्टोर करने की शिकायत की थी। बताया था कि काॅलेज के चार कमरों में प्याज लगा हुआ है। छापा मारने से पहले तीन कमरों का प्याज वहां से हटा लिया गया। केवल एक कमरे में 73 कट्टी प्याज ही मिला। वही तीन अन्य कमरों में प्याज के छिलके सहित कुछ प्याज पड़ा पाया गया। डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडेय और डीएसओ संजय पांडेय ने पूर्ति निरीक्षक बिलग्राम सुशीला गौड और मंडी इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता से कार्यवाही कर रिपोर्ट देने की बात कही। वही मौके पर तहसीलदार बिलग्राम अवनींद्र कुमार शुक्ला की मौजूदगी में रामपाल पुत्र दुलारे को बुलवाकर ताला खुलवाया। तहसीलदार ने बताया कि जांच में 73 कट्टी प्याज बोरियों में पाया गया। रामपाल ने अपने खेत की उपज होना बताया। तहसीलदार ने मंडी इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई कराने को कहा। वहीं कृषक को दो दिन में साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कृषक की सहमति से प्याज की 73 कट्टी को मंडी समिति में भंडारित कर सील की गई।

About Author

Leave a Reply

Top