You are here
Home > Home > कालाबाजारी को रखा 274 बोरी खाधान्न और 3850 लीटर मिट्टी का तेल पकडा

कालाबाजारी को रखा 274 बोरी खाधान्न और 3850 लीटर मिट्टी का तेल पकडा

News Hardoi newshardoi.com

कालाबाजारी को रखा 274 बोरी खाधान्न और 3850 लीटर मिट्टी का तेल पकडा

बघौली के विक्टोरियागंज के मजरा दौलतपुर में टीम ने मारा छापा

News Hardoi newshardoi.com
कालाबाजारी को रखा 274 बोरी खाधान्न और 3850 लीटर मिट्टी का तेल पकडा

हरदोई। कालाबाजारी के लिए लाया गया बड़ी मात्रा में खाद्यान्न एवं मिट्टी के तेल को राजस्व एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी कर विक्टोरियागंज के मजरा दौलतपुर में देर रात पकड़ लिया। कालाबाजारी में लिप्त दोनों ही आरोपी छापेमार कार्रवाई के दौरान भागने में सफल रहे। टीम ने ताला तोड़कर गुरुवार को जांच-पड़ताल में पाया कि कुल 274 बोरी खाद्यान्न एवं 3850 लीटर मिट्टी का तेल बरामद हुआ। रिपोर्ट डीएम को भेजी गई और दोनों आरोपियों के विरुद्ध जल्द ही एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

उचित दर की दुकानों पर वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न एवं मिट्टी के तेल को कालाबाजारी के लिए एकत्र किए जाने की जानकारी डीएम पुलकित खरे एवं एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर सदर नायब तहसीलदार आशीष कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ओमप्रकाश, आपूर्ति निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह ने थाना बघौली के एसआइ यमुना यादव के साथ छापेमारी की। बुधवार को देर रात होने के कारण सभी टीम ने गुरुवार सुबह घरों के ताला तोड़कर जांच-पड़ताल की। डीएसओ संजय पांडेय ने बताया कि जांच में पाया गया कि दौलतपुर निवासी विनोद गुप्ता पुत्र जयपाल के यहां से दो ड्रम में करीब 200 लीटर मिट्टी का तेल बरामद हुआ है। जबकि गुड्डू मौर्य पुत्र मैकू के यहां से 21 ड्रम में करीब 3650 लीटर मिट्टी का तेल एवं हाथ से सिली 214 बोरी एवं मशीन से सिली 24 बोरी में गेहूं एवं 40 बोरी में चावल पाया गया। बताया कि खाद्यान्न एवं मिट्टी के तेल को कालाबाजारी के उद्देश्य से रखा गया था। गेहूं एवं चावल को यूपीएसएफसी कछौना के गोदाम प्रभारी सत्यनारायण एवं मिट्टी का तेल अहिरोरी के ब्लाक वितरक सुरेश गुप्ता की सिपुर्दगी में दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Top