You are here
Home > क्राइम > आग के तांडव ने 43 बाइकें और एक कार की स्वाह

आग के तांडव ने 43 बाइकें और एक कार की स्वाह

News Hardoi newshardoi.com

आग के तांडव ने 43 बाइकें और एक कार की स्वाह

News Hardoi newshardoi.com
आग के तांडव ने 43 बाइकें और एक कार की स्वाह

-हरदोई के आरआर इंटर कालेज मैदान के बाहर हुई घटना

-एक बाइक से लगी आग फैली, एक घंटा मचा रहा तांडव

हरदोई। हरदोई लोक सभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल आरआर इंटर कालेज के बाहर सड़क किनारे खड़ी कर्मचारियों की बाइकों में आग लग गई। एक बाइक से लगी आग हवा के साथ फैलती गई और प्रचंड रूप ले लिया। पेट्रोल टंकी फटने और धू-धू कर बाइकों के जलने से हड़कंप मच गया। अग्निशमन विभाग ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस कर्मियों ने आग खड़ी बाइकों की खींचकर आग को फैलने से रोका, लेकिन 46 बाइकें और एक कार आग से जलकर राख हो गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र में नघेटा मार्ग पर स्थित आरआर इंटर कालेज से रविवार को हरदोई लोक सभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी रवाना हो रहीं थी। मोटर साइकिलों और कार से आए कर्मचारियों ने अपनी बाइकों को कालेज के सामने सड़क के किनारे लाइन से खड़ा कर दिया था। एक लाइन में करीब 200 से अधिक बाइक खड़ी थीं। करीब 9.30 बजे रवानगी हो ही रही थी कि किसी तरह एक बाइक में आग लग गई। हालांकि बाइक धीमे धीमे जल रही थी। सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी, कर्मचारियों के साथ काफी प्रशासनिक अधिकारी भी खड़े थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और हवा के साथ आग फैलने लगी। देखते देखते ऊंची लपटे उठनी लगीं और पेट्रोल की टंकी फटने से धमाका होने लगा। करीब 15 मिनट आग का तांडव मचा रहा लेकिन बचाव कार्य शुरू नहीं हो सके। अग्निशमन विभाग की गाड़ी आई तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और सीके गुप्ता के नर्सिंग होम की तरफ बढ़ती जा रही थी। पुलिस कर्मियों ने आगे खड़ी बाइकों को खींचकर वहां से हटाया। जो कार खड़ी थी वह लेकर लोग भागे लेकिन आग का तांडव जारी रहा। एसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन की गाड़ियों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन 43 बाइक पूरी तरह से नष्ट हो गईं। जो खोखे रखे थे, वह भी चल गए। अग्निकांड में कई लाख का नुकसान बताया जा रहा है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जांच में पता चला कि जहां पर बाइक खड़ी थीं वह कूड़े में किसी ने माचिस की जलती तीली डाल दी, उसी से आग लग गई और फैलने लगी। मतदान कर्मचारियों को ले जाने वाले वाहन अंदर खड़े थे। वह समय से रवाना किए गए।

About Author

Leave a Reply

Top